पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के लिए ECHS की दो महत्तवपूर्ण अपडेट :- नमस्कार जय हिन्द 🙏 🙏 पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के लिए ECHS की दो प्रमुख सुविधाएं लागू हूई हैं जो निम्नलिखित हैं: ई सी एच एस मुख्यालय ने 02 सितंबर 2024 के पत्र के माध्यम से निम्नलिखित मुख्य दो सुविधाओं को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है :- ई सी एच एस रेफरल फार्म अब तीन महीने तक के लिए मान्य रहेगा। पहले इसकी वैधता मात्र एक महीने की हुआ करती थी। और इस दौरान हम छः बार अलग-अलग चकित्सा विशेषज्ञों की राय भी ले सकते हैं। लेकिन अगर इन तीन महीनों के दौरान कोई टेस्ट 3000 रूपए से ज्यादा का होगा तो उसके लिए अलग से रेफरल फार्म लेना पड़ेगा। अब 70 साल के वयोवृद्ध किसी भी पैनल बाले अस्पताल में बिना रेफरल फार्म के सीधे सीधे अपना ईलाज करवा सकते हैं। पहले यह उम्र वाली सीमा 75 साल थी। अपनी जान पहचान वाले सभी पूर्व-सैनिकों को कृपया सूचित करें और शेयर करें । धन्यवाद Sainik Welfare Research Telegram Channel - https://t.me/sainikwelfareresearch Whattsapp Channel :- https://api.whatsapp.com...
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete