08 WELFARE UPDATES FOR DEFENCE SOLDIERS & DEPENDENTS
PLOT NO 33-35, RK
PURAM KOTA
GIRLS HOSTEL FOR
DAUGHTERS OF DEFENCE SERVING / RETIRED OFFICERS, JCOS & OR
RUN BY SAINIK
KALYAN VIBHAG, RAJASTHAN
MONTHLY ROOM RENT
– RS 600
MONTHLY
ELECTRICITY CHARGE – RS 150
WATER CHARGE – RS
15
MESSING – ON
PAYMENT
ZSKK KOTA CONTACT
NO – 07442323712
GIRLS HOSTEL
CONTACT NO :- 07442472133
HOSTEL WARDEN NO
:- 9610800031
LETTER
POSTED IN OUR TELEGRAM CHANNEL BELOW FOR REFERENCE
https://t.me/sainikwelfareresearch
2 ) REVISED
ENTITTLEMENT OF FOUR WHEELERS FOR OFFICERS , JCO & ORB WEF 01 FEB 2024
LETTER POSTED IN OUR TELEGRAM CHANNEL FOR REFERENCE
https://t.me/sainikwelfareresearch
3) DISCOUNT FOR
SERVING & RETIRED DEFENCE
PERSONNEL IN HPTDC
HOTELS
DISCOUNT ON FOOD –
30 %
ROOM RENT (DURING
SEASON MARCH TO JUNE) – 30 %
ROOM RENT DISCOUNT
IN OFF SESSON – 50 %
LETTER
POSTED IN OUR TELEGRAM CHANNEL FOR REFERENCE
https://t.me/sainikwelfareresearch
4 ) .आवश्यक सूचना*BEG & Centre Roorkee में देवी सिंह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (सैपर मार्केट) मे *रेजिमेंटल दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहें हैं। यह रेजिमेंटल दुकानों केवल युद्ध विधवाओं/ड्यूटी के दौरान मारे गए रक्षा कर्मियों की विधवाओं/पूर्व सैनिकों/पूर्व सैनिकों की पत्नियों/विधवाओं को आवंटन की जायेंगी। आवेदन प्रपत्र, 15 मई 2024 या उससे पहले, Adm Q कार्यालय, BEG & Centre, Roorkee से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए, Adm Q कार्यालय, BEG & Centre, Roorkee में, "देवी सिंह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खाता संख्या नंबर 0946000100284311" के पक्ष में 100/- रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। फॉर्म के साथ दुकानों का विवरण भी संलग्न होगा। Adm 'Q' में पूरित आवेदन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई 2024 है
5 ) Only Arty regiment ESM
Regt of Artillery के ESM जो 1964 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके NOKs को Demise Grant और ADLRS के अलावा, Regt of Artillery Association से Ex Gratia Grant भी मिलता है।
पहले यह 2,000/- रुपये हुआ करता था और अब बढ़कर 20,000/- रुपये हो गया।
इसके लिए NOK को एक आवेदन
Secretary,
Regt of Artillery Association (RAA),
Nasik Road Camp,
Maharashtra PIN
के नाम भेजना होगा,
आवेदन में अपना नाम और पता, एवं मोबाइल नंबर, लिखना होगा, और उसके साथ, इन दस्तावेजों को संलग्न करना है : -
1. मृत्यु प्रमाण पत्र
2. पीपीओ की फोटो कॉपी
3. NOK के पेंशन खाते का Cancelled cheque
4. NOK के पेंशन खाते की Passbook के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी।
सभी Arty ESM और उनके NOK के लिए अधिक जानकारी के लिए अपने जिला सैनिक बोर्ड से संपर्क करें
6 ) ALL WELFARE SCHEMES BY THE STATE GOVT OF RAJASTHAN FOR SERVING , RETIRED SOLDIERS & DEPENDENTS INCLUDING WIDOWS :-
7 ) Very Very Important to NON PENSIONER EXSERVICE MAN AND THEIR WIDOW
Penury grant
वृद्धावस्था पेन्शन
फोर नोन पेनशनर भूतपूर्व सेनिक / विधवाओं के लिए
पेन्यरी ग्रान्ट ( वृद्धावस्था पेन्शन)
सेना मे सर्विस पेन्शन मिलने के लिए 15 वर्ष नोकरी करना आवश्यक हे तब ही सेनिक को सर्विस पेन्शन लागू हे। लेकिन कुछ सैनिक सैना मे भर्ती होने के बाद 15 वर्ष से पहले प्रीमेच्योर रिटायरमेन्ट लेकर आजाते हे अथवा कुछ मामलो मे मिलेट्री बेसिक ट्रेनिंग के दोरान मेडीकल केटेगरी करके मेडीकल बोर्ड आउट करके सेना घर भेज देते हे तथा सेना द्वारा उनको मेडिकल बोर्ड आउट डिस एबिलीटी पेन्शन भी ग्रान्ट नही करती हे। अथवा कुछ मामलो मे 10 वर्ष से पहले ही मेडीकल केटेगरी केस मे मेडीकल बोर्ड आउट करके डिसचार्ज कर देते हे ओर उनको भी मेडीकल केटेगरी की डिस ऐबिलीटी पेन्शन सेना ग्रान्ट नही करती हे
ऐसे सभी भूतपूर्व सेनिको को 65 वर्ष की उम्र के बाद केन्द्रीय सैनिक बोर्ड दिल्ली द्वारा 4500/- प्रतिमाह पेन्यरी ग्रान्ट ( वृद्धावस्था पेन्शन) दी जाती हे। तथा भूतपूर्व सेनिक की मृत्यु के बाद उसकी विधवा पत्नी को भी पेन्यरी ग्रान्ट वृद्धावस्था पेन्शन लागू हे
लेकिन जानकारी के अभाव मे नोन पेन्शनर भूतपूर्व सैनिक / विधवा 65 वर्ष की उम्र होते ही केन्द्रीय सेनिक बोर्ड की वेबसाइट ksb. giv. in पर समय पर Penury Grant के लिय केन्द्रीय सेनिक बोर्ड द्वारा निर्धारित की गयी तिथी तक ओन लाइन एप्लाई नही करते हे।ओर 68-70 साल की उम्र होने के बाद उनको जब मालुम चलता हे तब एप्लाई करते हे अथवा कुछ लोग जानकारी के अभाव मे जीवन भर ऐप्लाई नही करते हे जिसके कारण उनको बुढापे मे आर्थिक त़गी का सामना करना पडता हे
मेरा आप सभी साथियों से जिनके पास भी यह मेसेज पहुचता हे। अपने गाव जिले, रेजीमेंट ओर कोर के साथियों को इसे फारवर्ड करे अथवा फोन करके सूचित करे ताकि जानकारी के अभाव मे कोई भी भूतपूर्व सैनिक) विधवा समय पर 65 वर्ष की उम्र होते ही पेन्यरी ग्रान्ट ( वृद्धावस्था पेन्शन) से वंचित रह जावे
यदि ऐसा कोई Eligible Ex-serviceman/Widow समय पर जानकारी के अभाव पेन्यरी ग्रान्ट के लिए आवेदन करने से वंचित रहता हे तो उसके लिए आप सभी मेरे साथी गोरव सैनानी जुम्मेदार हे जिनके पास यह मेसेज पहुचता हे क्योकि आपने अपना धर्म नही निभायाओर अपनी गोरव सैनानी की डयूटी पूरी नही की ओर उस भूतपूर्व सेनिक को फोन करके / मेसेज करके सूचित नहीं किया जो वास्तव मे पेन्यरी ग्रान्ट का हकदार हे ओर जानकारी के अभाव मे 65 वर्ष की उम्र होते ही समय पर पेन्यरी ग्रान्ट के केन्द्रीय सैनिक बैर्ड की बेवसाइट पर नजदीकी ई मित्र पर जाकर ओन लाईन आवेदन नही कर पाया हे। तथा अपने जिला सेनिक कल्याण कार्यालय मे ई मित्र से ओन लाईन ऐप्लाई की गयी एप्लीकेशन का प्रिन्ट निकालकर ओर उसकी एक फोटो कोपी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मे जमा नही करवाई हे
कृपया ऐसे एक भूतपूर्व नौन पेशनर से समय पर आवेदन कराकर बुढापे मे उसको 4500/- वृद्धावस्था पेन्शन दिलाने मे सहयोग करके इस पुण्य के कार्य मे भागीदार बने
8 ) THIS IS IMPORTANT FOR SSC ASPIRANT VETERANS & DEPENDENTS . STAFF SELECTION COMISSION HAS RELEASED TENTATIVE CALENDER FOR EXAMINATIONS FOR THE YEAR 2024-25
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Annual_Calendar_2024-25_07112023.pdf
Comments
Post a Comment