Skip to main content

08 WELFARE UPDATES FOR DEFENCE SOLDIERS & DEPENDENTS

 08 WELFARE UPDATES FOR DEFENCE SOLDIERS & DEPENDENTS






NAMASKAR JAY HIND , 



SOME WELFARE UPDATES FOR SERVING / RETIRED SOLDIERS & DEPENDENTS ARE AS FOLLOWS  :- 




 1 ) ADMISSION IN GIRLS HOSTEL AT RK PURAM , KOTA

PLOT NO 33-35, RK PURAM KOTA

GIRLS HOSTEL FOR DAUGHTERS OF DEFENCE SERVING / RETIRED OFFICERS, JCOS & OR

RUN BY SAINIK KALYAN VIBHAG, RAJASTHAN

MONTHLY ROOM RENT – RS 600

MONTHLY ELECTRICITY CHARGE – RS 150

WATER CHARGE – RS 15

MESSING – ON PAYMENT

 

ZSKK KOTA CONTACT NO – 07442323712

GIRLS HOSTEL CONTACT NO :-  07442472133

HOSTEL WARDEN NO :-  9610800031

LETTER POSTED IN OUR TELEGRAM CHANNEL BELOW FOR REFERENCE


https://t.me/sainikwelfareresearch



2 ) REVISED ENTITTLEMENT OF FOUR WHEELERS FOR OFFICERS , JCO & ORB WEF 01 FEB 2024


LETTER POSTED IN OUR TELEGRAM CHANNEL FOR REFERENCE

https://t.me/sainikwelfareresearch



3) DISCOUNT FOR SERVING & RETIRED DEFENCE

PERSONNEL IN HPTDC HOTELS

DISCOUNT ON FOOD – 30 %

ROOM RENT (DURING SEASON MARCH TO JUNE) – 30 %

ROOM RENT DISCOUNT IN OFF SESSON – 50 %

 

LETTER POSTED IN OUR TELEGRAM CHANNEL FOR REFERENCE

https://t.me/sainikwelfareresearch



4 ) .आवश्यक सूचना*BEG & Centre Roorkee में देवी सिंह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (सैपर मार्केट) मे *रेजिमेंटल दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहें हैं। यह रेजिमेंटल दुकानों केवल युद्ध विधवाओं/ड्यूटी के दौरान मारे गए रक्षा कर्मियों की विधवाओं/पूर्व सैनिकों/पूर्व सैनिकों की पत्नियों/विधवाओं को आवंटन की जायेंगी। आवेदन प्रपत्र, 15 मई 2024 या उससे पहले, Adm Q कार्यालय, BEG & Centre, Roorkee से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए, Adm Q कार्यालय, BEG & Centre, Roorkee में, "देवी सिंह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खाता संख्या नंबर 0946000100284311" के पक्ष में 100/- रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। फॉर्म के साथ दुकानों का विवरण भी संलग्न होगा। Adm 'Q' में पूरित आवेदन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई 2024 है



5 ) Only Arty regiment ESM

Regt of Artillery के ESM जो 1964 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके NOKs को Demise Grant और ADLRS के अलावा, Regt of Artillery Association से Ex Gratia Grant भी मिलता है।

पहले यह 2,000/- रुपये हुआ करता था और अब बढ़कर 20,000/- रुपये हो गया।


इसके लिए NOK को एक आवेदन 

Secretary,

Regt of Artillery Association (RAA),

Nasik Road Camp, 

Maharashtra PIN 

के नाम भेजना होगा,

आवेदन में अपना नाम और पता, एवं मोबाइल नंबर, लिखना होगा, और उसके साथ, इन दस्तावेजों को संलग्न करना है : -

1. मृत्यु प्रमाण पत्र

2. पीपीओ की फोटो कॉपी

3. NOK के पेंशन खाते का Cancelled cheque 

4. NOK के पेंशन खाते की Passbook के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी।

सभी Arty ESM और उनके NOK के लिए अधिक जानकारी के लिए अपने जिला सैनिक बोर्ड से संपर्क करें  







6 )  ALL WELFARE SCHEMES BY THE STATE GOVT OF RAJASTHAN FOR SERVING , RETIRED SOLDIERS & DEPENDENTS INCLUDING WIDOWS :-  

https://sainikkalyan.rajasthan.gov.in/content/raj/sainikwelfaresite/en/welfare-schemes/WELFARE-SCHEMES-state-government.html






7 )  Very Very Important to NON PENSIONER EXSERVICE MAN AND THEIR WIDOW


Penury grant

 वृद्धावस्था पेन्शन 

फोर नोन पेनशनर भूतपूर्व सेनिक / विधवाओं के लिए

 

पेन्यरी ग्रान्ट ( वृद्धावस्था पेन्शन)


सेना मे सर्विस पेन्शन मिलने के लिए 15 वर्ष नोकरी करना आवश्यक हे तब ही सेनिक को सर्विस पेन्शन लागू हे। लेकिन कुछ सैनिक सैना मे भर्ती होने के बाद 15 वर्ष से पहले प्रीमेच्योर रिटायरमेन्ट लेकर आजाते हे अथवा कुछ मामलो मे  मिलेट्री बेसिक ट्रेनिंग के दोरान मेडीकल केटेगरी करके मेडीकल बोर्ड आउट करके सेना घर भेज देते हे तथा सेना द्वारा उनको मेडिकल बोर्ड आउट डिस एबिलीटी पेन्शन भी ग्रान्ट नही करती हे। अथवा कुछ मामलो मे 10 वर्ष से पहले ही मेडीकल केटेगरी केस मे मेडीकल बोर्ड आउट करके डिसचार्ज कर देते हे  ओर उनको भी मेडीकल केटेगरी की डिस ऐबिलीटी पेन्शन सेना ग्रान्ट नही करती हे


ऐसे सभी भूतपूर्व सेनिको को 65 वर्ष की उम्र के बाद केन्द्रीय सैनिक बोर्ड दिल्ली द्वारा  4500/- प्रतिमाह पेन्यरी ग्रान्ट ( वृद्धावस्था पेन्शन) दी जाती हे। तथा भूतपूर्व सेनिक की मृत्यु के बाद उसकी विधवा पत्नी को भी पेन्यरी ग्रान्ट वृद्धावस्था पेन्शन लागू हे


लेकिन जानकारी के अभाव मे नोन पेन्शनर भूतपूर्व सैनिक / विधवा 65 वर्ष की उम्र होते ही केन्द्रीय सेनिक बोर्ड की वेबसाइट ksb. giv. in पर समय पर Penury Grant के लिय केन्द्रीय सेनिक बोर्ड द्वारा निर्धारित की गयी तिथी तक ओन लाइन एप्लाई नही करते हे।ओर 68-70 साल की उम्र होने के बाद उनको जब मालुम चलता हे तब एप्लाई करते हे अथवा कुछ लोग जानकारी के अभाव मे जीवन भर ऐप्लाई नही करते हे जिसके कारण उनको बुढापे मे आर्थिक त़गी का सामना करना पडता हे


मेरा आप सभी साथियों से जिनके पास भी यह मेसेज पहुचता हे। अपने गाव जिले, रेजीमेंट ओर कोर के साथियों को इसे फारवर्ड करे अथवा फोन करके सूचित करे ताकि जानकारी के अभाव मे कोई भी भूतपूर्व सैनिक) विधवा समय पर 65 वर्ष की उम्र होते ही पेन्यरी ग्रान्ट ( वृद्धावस्था पेन्शन) से वंचित रह जावे


यदि ऐसा कोई Eligible Ex-serviceman/Widow समय पर जानकारी के अभाव पेन्यरी ग्रान्ट  के लिए आवेदन करने से वंचित रहता हे तो उसके लिए आप सभी मेरे साथी‌ गोरव सैनानी जुम्मेदार हे   जिनके पास यह मेसेज पहुचता हे क्योकि आपने अपना धर्म नही निभायाओर  अपनी गोरव सैनानी की डयूटी पूरी नही की ओर उस भूतपूर्व सेनिक को फोन करके / मेसेज करके सूचित नहीं किया जो वास्तव मे पेन्यरी ग्रान्ट का हकदार हे ओर जानकारी के अभाव मे 65 वर्ष की उम्र होते ही समय पर पेन्यरी ग्रान्ट के केन्द्रीय सैनिक बैर्ड की बेवसाइट पर नजदीकी ई मित्र पर जाकर ओन लाईन आवेदन नही कर पाया हे। तथा अपने जिला सेनिक कल्याण कार्यालय मे ई मित्र से ओन लाईन ऐप्लाई की गयी एप्लीकेशन का प्रिन्ट निकालकर ओर उसकी एक फोटो कोपी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मे जमा नही करवाई हे


कृपया ऐसे एक भूतपूर्व नौन पेशनर से समय पर आवेदन कराकर बुढापे मे उसको 4500/-  वृद्धावस्था पेन्शन दिलाने मे सहयोग  करके इस पुण्य के कार्य मे भागीदार बने



8 )  THIS IS IMPORTANT FOR SSC ASPIRANT VETERANS & DEPENDENTS . STAFF SELECTION COMISSION HAS RELEASED TENTATIVE CALENDER FOR EXAMINATIONS FOR THE YEAR 2024-25

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Annual_Calendar_2024-25_07112023.pdf




OUR YOU TUBE CHANNEL LINK


OUR TELEGRAM CHANNEL LINK :-  https://t.me/sainikwelfareresearch






Comments

Popular posts from this blog

Cut Off Date For RMEWF Online Applications On KSB Website www.ksb.gov.in

CEA CLAIM PROCEDURE FOR DEFENCE VETERANS

 CEA CLAIM PROCEDURE FOR DEFENCE VETERANS Children's Education Allowance (CEA) is a component of the reimbursement of educational expenses for the children of government employees, including defense veterans. It is designed to support the education of the children of retired defense personnel. This scheme to provide financial assistance to ESM and their widows for helping them in educating their wards was started in 1981 with an amount of Rs 15/- per child per month for a maximum of three children up to Class XII. This scheme was last revised in Oct 2011 into a monthly grant of Rs 1000/- per month per child (for maximum two children*) up to graduation and also for widows to pursue Post Graduation degree. This grant is not applicable for any of the professional or technical courses/degrees Aim of this scheme is to provide financial assistance to up to a maximum of two dependent children of those ESM or their widows, up to the ranks of Havildar in the Army and equivalent in the Navy...

"SPARSH Portal Services & Benefits"

  " SPARSH Portal Services & Benefits " पेंशनर्स के लिए बनाए गये स्पर्श पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल के माध्यम से आप किन किन सुविधाओं का लाभ अपने आप उठा सकते हैं SPARSH portal provides a wide range of services, but many people are unaware of how to use them effectively. Learn how to perform the following tasks by yourself in SPARSH: 1. Initiating Family Pension 2. Applying for commutation 3. Tracking a service request 4. Annual identification process 5. Reporting marriage/re-marriage 6. Updating basic details (Mobile Number, Bank Account Number, PAN, etc.) 7. Adding/removing family details (Spouse/Dependents) 8. Declaring investments or proof of savings for tax purposes 9. Reporting or updating re-employment details including discharge from re-employment 10. Requesting to stop Fixed Medical Allowance (FMA) for availing ECHS facility 11. Drawing Fixed Medical Allowance (FMA) if not availing of any ECHS facility 12. Claiming death gratuity of a late husba...